20.9 C
New York
Saturday, June 3, 2023

वास्तु टिप्स: रसोई में भूलकर भी न रखें ये सामान, नहीं तो घर की सुख-शांति हो जाएगी भंग

Vastu Tips For Kitchen: घर में अगर सुख-शांति का माहौल हो तो हर तरफ सकारात्मकता रहती है. साथ ही मां लक्ष्मी भी उसी घर में वास करती हैं जहां सुख-शांति और खुशी होती है. ऐसे में हर कोई अपने घर में माहौल खुशनुमा रखना चाहता है लेकिन किसी न किसी वजह से अगर आपके घर का माहौल खराब हो रहा है तो उसकी एक वजह (Vastu Tips for Happiness) रसोई भी हो सकती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई घर में रखी कुछ चीजें घर का माहौल खराब करने में काफी हद तक जिम्मेदार होती हैं. इसलिए बिना देर किए आज और अभी इन चीजों को अपनी रसोई से बाहर निकाल दें. आइए जानते हैं कौनसी है ये चीजें?Also Read – वास्तु टिप्स: घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, बिना देर किए आज ही निकाल दें बाहर

गुथा हुआ बासी आटा

कई बार लोग बचा हुआ गुथा आटा फ्रिज में रख देते हैं और बाद में उपयोग करते हैं. तो कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक बिल्कुल सही नहीं है. ऐसा करना न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि इससे शनि और राहु का नकारात्कम प्रभाव पड़ता है. शास्त्रों के मुताबिक भी गुथे हुए आटे को रखना गलता माना गया है. Also Read – सूर्योदय के वक्त देते हैं अर्घ्य तो मिलाएं ये पीली चीज, जल्दी होगी बेटी की शादी

रसोई ने न रखें दवाईयां

अक्सर कई लोग रसोई में दवाई रख देते हैं जो कि गलत है. वास्तु शास्त्र के मुतबिक रसोई में कभी भी दवाई नहीं रखनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से रोग बढ़ने की संभावना होती है. स्वास्थ्य खराब होने की वजह इलाज में काफी पैसा खर्च हो जाता है. जिससे घर में आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. Also Read – बिल्ली की इस 1 चीज को सुखाकर रखें अपने घर में, दूर हो जाएगी सारी गरीबी

न बनाएं रसोई में मंदिर

अक्सर कुछ घरों में देखा जाता है कि रसोई में मंदिर बना होता है. लोगों को मानना है कि रसोई मां अन्नपूर्णा का स्थान है और यहां अग्नि देव भी विराजते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार रसोई में कभी भी मंदिर नहीं बनाना चाहिए. क्योंकि रसोई सात्विक और तामसिक दोनों भोजन बनते हैं. ता​मसिक भोजन में प्याज और लहसुन भी आते हैं और यदि रसोई में मंदिर है इसका नकारात्क प्रभाव पड़ता है.

घर में न रखें टूटे और चटके बर्तन

काम करते वक्त अक्सर कई बार कोई बर्तन थोड़ा सा चटक जाता है और बावजूद इसके आप उसे उपयोग में ले लेते हैं. लेकिन बता दें कि वास्तु के अनुसार टूटे और चटके बर्तन रखने से घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है और घर के मुखिया के ऊपर कर्ज बढ़ता है. साथ ही इससे आपसी मतभेद भी बढ़ते हैं.

रसोई में न ले जाएं जूते-चप्पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में जूते-चप्पल पहनकर जानें से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे रसोई में गंदगी और किटाणु पहुंचते हैं. इतना ही नहीं, रसोई में मां अन्नपूर्णा का निवास होता है और जूते-चप्पल पहनकर जाने से उनका अपमान होता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles