14.5 C
New York
Saturday, September 30, 2023

वास्तु टिप्स: घर में इन 5 चीजों को रखने से आती है कंगाली, बिना देर किए आज ही निकाल दें बाहर

Vastu Tips: हर कोई आरामदायक और खुशनुमा जीवन जीना चाहता है लेकिन कई बार बहुत मेहनत करने के बाद भी हम उतने पैसे या तरक्की हासिल नहीं कर पाते. धन की कमी की वजह से अपने जीवन में समझौता करना पड़ता है. (Vastu Tips For Home) यह सब कुछ कई बार ग्रहों की चाल की वजह से भी होता है, क्योंकि ग्रहों की चाल मनुष्य के जीवन पर काफी प्रभाव डालती है. वास्तु के अनुसार अक्सर घर में रखी कुछ चीजें आपको कंगाल कर सकती हैं. इसलिए ऐसी चीजों को घर से बाहर कर देना चाहिए. आइए जानते हैं कौन-सी हैं वो चीजें.Also Read – रोटी का उपाय: पैसों से जुड़ी सारी टेंशन खत्म करेगा रोटी का यह अचूक टोटका, बदल जाएगी जिंदगी

कांटेदार पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किसी भी तरह के कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इनकी वजह से घर में नकारात्मकता आती है और खासतौर पर इन पौधों को तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए. Also Read – आज का पंचांग, 2 October 2022: आज है सप्तमी तिथि, इस शुभ मुहूर्त में करें मां दुर्गा का पूजन, पढ़ें पूरा पंचांग

झाड़ू

हिंदू धर्म में झाड़ू को माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह का प्रतीक माना गया है. इसलिए झाड़ू को हमेशा छिपाकर सोफे या बेड के नीचे रखना चाहिए. गलती से भी झाड़ू को ऐसी जगह न रखें जहां से वह सबको नजर आए. Also Read – सूर्योदय के वक्त देते हैं अर्घ्य तो मिलाएं ये पीली चीज, जल्दी होगी बेटी की शादी

खराब सामान

आमतौर पर कहा जाता है कि घर में कभी भी कबाड़ नहीं रखना चाहिए क्यों​कि इससे मां लक्ष्मी नाराज होती है. वास्तु के अनुसार भी घर में कभी भी कबाड़, खराब, टूटा हुआ सामान नहीं रखना चाहिए. इन्हें जितना जल्दी हो सके घर से बाहर निकाल लें क्योंकि इससे घर में कंगाली आती है.

दरवाजे की आवाज

अगर दरवाजा खोलते समय बार-बार आवाज कर रहा है या दरवाजा जमीन पर रगड़ते हुए खुल रहा है, तो इसे तुरंत ठीक करवाएं. क्योंकि वास्तु के अनुसार यह आर्थिक तंगी का कारण होता है.

फटे कपड़े

आज के समय में फटे कपड़े पहनना ट्रेंड बन चुका है. लेकिन इन्हें बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए. इससे आपका शुक्र ग्रह बर्बाद हो जाता है. इससे जीवन में आर्थिक परेशानियां आती हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. India.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles