15 C
New York
Tuesday, September 26, 2023

तनुजा जन्मदिन: मां के एक थप्पड़ ने बना दिया था तनुजा का करियर, धर्मेंद्र को इसलिए जड़ा था थप्पड़

Happy Birthday Tanuja: तनुजा (Tanuja) 70 के दशक की सबसे हिट एक्ट्रेस में शुमार हैं. आज तनुजा अपना 79वां जन्मदिन मना (Happy Birthday Tanuja) रही हैं. उनका जन्म 23 सितंबर को मुंबई (तब का बॉम्बे) में हुआ था. तनुजा एक फिल्मी बैकग्राउंड के परिवार से ताल्लुक रखती हैं इसलिए एक्ट्रेस बनना उनके परिवार वालों के लिए बिल्कुल भी शॉकिंग नहीं था. तनूजा की मां एक एक्ट्रेस थी। उनका नाम शोभना समर्थ था, उसके पिता एक प्रोड्यूसर थे. तनूजा एक बेहतरीन अदाकारा है.तनूजा की मां शोभना समर्थ और बड़ी बहन नूतन बॉलीवुड फिल्मों की बड़ी स्टार था और उन्होंने अपने परिवार वालों की तरह जमकर नाम कमाया. तनुजा की निजी जिंदगी के बारे में आज हम आपको कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

16 साल से शुरू किया काम

तनुजा अपने जमाने की फायरब्रांड एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी थीं, तनुजा चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थीं. तनुजा ने बताया था कि जब तक उनकी बहन नूतन ने अपना डेब्यू नहीं किया था वो फिल्म सेट पर नहीं जा सकती थीं. नूतन की फिल्म ‘हमारी बेटी’ में तनुजा ने एक छोटा सा किरदार भी निभाया था जिसमें उन्होंने छोटी नूतन का रोल निभाया था. तनुजा को परिवार की माली हालत की वजह से 16 साल की उम्र में ही डेब्यू करना पड़ा था. 16 साल की उम्र में 1960 में उनकी पहली फिल्म ‘छबीली’ रिलीज हुई. इसके बाद 1962 में ‘मेमदीदी’. तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं, तनुजा के हिसाब से बंगाली फिल्में उन्हें ज्यादा संतुष्टि देती थीं. Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म

एक ही साथ डायरेक्टर और मां ने मारा था थप्पड़

तनुजा को शुरुआत में लगा कि उनकी मां और बहन सभी एक्ट्रेस हैं तो कोई दिक्कत नहीं आएगी. उन्हें ‘छबीली’ फिल्म से उनकी मां शोभना सामर्थ ने लॉन्च किया. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान तनुजा खूब नखरे दिखाती थीं. एक समय ऐसा आया जब उन्हें रोना था लेकिन वो इतना हंस रही थीं कि सीन पूरा नहीं कर पा रहीं थीं. तनूजा ने केदार शर्मा से कहा कि आज उनका रोने का मूड नहीं है. इस बात से उनके डायरेक्टर इतना भड़क गए कि उन्होंने तनुजा को थप्पड़ जड़ दिया. तनुजा रोते हुए अपनी मां के पास पहुंची और केदार शर्मा की जमकर शिकायत की. पूरी घटना सुनकर उनकी मां ने भी उन्हें उल्टा एक थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वो तनुजा को सेट पर लेकर गईं और फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा

ऐसे हुई शोमू मुखर्जी से मुलाकात

शोमू मुखर्जी से तनुजा की मुलाकात फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर हुई थी, ये कोई फिल्मी स्टोरी नहीं थी. दोनों को एक दूसरे का साथ अच्छा लगा और दोनों साथ में कुछ समय बिताने लगे. तनुजा और शोमू मुखर्जी ने डेटिंग शुरू करने के कुछ ही समय के अंदर शादी कर ली, 1973 में इन दोनों की शादी हुई और दो बेटियों काजोल और तनीषा का जन्म हुआ.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles