1.2 C
New York
Thursday, November 30, 2023

ये बीजेपी सांसद गंदा टॉयलेट देख खुद को रोक नहीं पाते, उनकी हरकत देख आप भी कहेंगे-क्या कर रहे नेताजी? Viral Video

Viral Video: मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी के सांसद जनार्दन मिश्रा की हरकत देख आप भी कहेंगे-क्या कर रहे नेता जी, टॉयलेट साफ करने के लिए ब्रश तो ले लेते. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने नंगे हाथों से स्कूल के गंदे टॉयलेट की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. यानी कि जनार्दन मिश्रा को गंदा टॉयलेट देखते ही कुछ-कुछ होने लगता है और वे आव देखते हैं ना ताव-बस सफाई करने लग जाते हैं. पुराने वीडियो में तो वे हाथ में ग्लोव्स पहनकर सफाई करते दिखे, लेकिन ताजा वीडियो में वे नंगे हाथों से टॉयलेट साफ करते नजर आ रहे हैं,Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं

मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान को दिल में बसा लेने वाले जनार्दन मिश्रा एक स्कूल में गंदे टॉयलेट को हाथों से साफ करने में  एकदम मशगूल हैं. कहा तो ऐसा भी जाता है कि वे अपने आसपास में गंदे टॉयलेट को खोज लेते हैं और लग जाते हैं सफाई करने. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video

देखें वीडियो

#WATCH | Madhya Pradesh: BJP MP Janardan Mishra cleaned a dirty toilet at a school in Mauganj, Rewa district with his bare hands. Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video

He says, “I was visiting the school and found the toilet to be dirty. So, I cleaned it. This is not a big deal.”

(Video Source: MP’s social media) pic.twitter.com/I4OElRHcXh

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 23, 2022

ये वीडियो खुद जनार्दन मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. साथ में लिखा, ‘पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत युवा मोर्चा के द्वारा बालिका विद्यालय खटखरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के शौचालय की सफाई की,’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कुछ लोग तो उनके काम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग हिदायत दे रहे हैं कि सफाई करने का ये कौन सा तरीका है.

दरअसल, पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के खटखरी बालिका विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया था. इसी में हिस्सा लेने के लिए जनार्दन मिश्रा खटखरी पहुंचे थे. इस दौरान वे स्कूल की चेकिंग कर ही रहे थे कि अचानक उनकी नजर गंदे टॉयलेट पर गई. देखते ही उनका सफाई मोड एक्टिवेट हो गया और लग गए काम पर.

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles