Viral: लोग अपने दिमाग को तेज तर्रार बनाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. बहुत से लोग पहलियों को सुलझाना पसंद करते हैं जो काफी टफ होती है. इस कड़ी में ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता रहा है. अब फिर से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जिसे देखने के बाद हर किसी का दिमाग चकरा रहा है. फोटो में आपको हजारों की संख्या में संतरे दिखाई दे रहे होंगे मगर उन्हीं में कहीं एक कटा हुआ तरबूज भी रखा गया है. बस आपको उसी को ढूंढकर निकालना है और इसके लिए आपको 20 सेकेंड का समय दिया गया है.Also Read – Sanp Aur Kekre Ki Ladai: अचानक सामने पड़ गए सांप और केकड़ा, हुई ऐसी लड़ाई रोंगटे खड़े हो जाएंगे | देखिए ये Video
संतरों में छिपा है कटा हुआ तरबूज
ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी इस तस्वीर को आप गौर से देखेंगे कि तो हर जगह आपको संतरे का फल दिखाई दे रहे होंगे. मगर जब आप ध्यान से देखेंगे तो इन्हीं संतरों के बीच एक तरबूज का टुकड़ा भी रखा हुआ है मगर उसे ढूंढना हर बार की तरह लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. Also Read – Ladki Ka Video: भैंस को चारा देकर नागिन डांस करने लगी लड़की, तभी ऐसा पटका फिर उठ ना सकी बेचारी | देखें वीडियो
अच्छा तो यहां रखा गया है तरबूज
Also Read – Ladki Ka Video: फायर पान खाने पहुंच गई लड़की, मगर की ऐसी गड़बड़ शख्स भी हिल गया | देखिए ये मजेदार वीडियो
तरबूज को ढूंढने की कोशिश तो हर कोई कर रहा है लेकिन कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर लोग इसमें फेल ही साबित हो रहे हैं. चलिए हम आपको इसे खोजने में थोड़ी हिंट भी दे देते हैं. आप तस्वीर के निचले हिस्से पर नजर दौड़ाइए आपको बाईं तरफ एक कटा हुआ तरबूज का टुकड़ा जरूर दिख जाएगा. हम सर्कल की सहायता से भी इसे खोजकर दिखा देते हैं.