Viral Video: दुनिया में अनेक प्रकार के जीव-जंतु रहते है. यूं तो रंग बदलने में सबसे पहला नाम गिरगिट का आता है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स केला उठाने जा रहा होता है और जैसे ही वो केला उठाता है. तो सामने से वह सांप निकल आता है. जो हूबहू केले की तरह दिखाई दे रहा था. इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी आखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. वीडियो को देखने के बाद पता चला कि लोग सांप और केले में धोखा इसलिए खा रहे है क्योंकि सांप के शरीर का रंग उसके पास रखे केले से बिल्कुल मैच कर रहा है.