Viral Video Today: अब तक आपने फिल्म, टीवी शो या वेब सीरीज में देखा होगा कि कोई शख्स हवा में तैर रहा है या फिर गायब होकर एक जगह से दूसरे जगह पर जा रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो सामने आया है उसमें एक लड़की हवा में झूल रही है और उसे देखने के लिए आस-पास से लोग भी इकट्ठा हो गए. अब लड़की ने इस कारनामे को कैसे अंजाम दिया ये चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है और ये भी कहा जा रहा है कि यहां कुछ लोग अभी से हैलोवीन की तैयारियों में लगे हैं.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
हवा में लटक गई लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह लड़की बिना किसी सपोर्ट के हवा में लटकी हुई है. उसने दोनों हाथों को फैलाया हुआ है और एड़ी के बल एक ही जगह पर खड़ी है. हैलोवीन के आने में अभी काफी समय है और इस बार का थीम यहां नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय वेबसीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स पर आधारित है. इसी को ध्यान में रखते हुए एक कपल ने यहां तैयारियां शुरू कर दी हैं. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
हवा में तैरती हुई लड़की को देखें
Cool "Floating Max from Stranger Things" Halloween decorations by TikToker @ horrorprops. pic.twitter.com/q0bPocdKz2
— The Ghouligans! 👻 (@ghouligans) September 16, 2022
Also Read – Funny Video: 'जिंदगीभर पढ़ाई करते-करते बुड्ढा हो जाऊंगा मैं', मम्मी से लड़ते हुए क्यूट बच्चे का वीडियो Viral
हवा में झूलती लड़के के इस वीडियो को सबसे पहले डेव और ऑब्रे ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर शेयर किया था. और यहीं से फिर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह वायरल हो गया. अभी तक इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर नेटिजन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.