Virat Kohli Ka Bhajan : भारत में क्रिकेट को लेकर लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है. अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को लोग भगवान की तरह पूजने से भी पीछे नहीं हटते हैं. सोशल मीडिया पर अब विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें विराट कोहली के ऊपर बनाए गए भजन को गाती एक महिला दिख रही है. वीडियो में महिला भजन गा रही है और विराट कोहली लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
कोहली के भजन ने बटोरी सुर्खियां
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि महिला भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भजन गाती नजर आ रही है. वीडियो में उनकी बैटिंग के फुटेज को भी दिखाया गया है. भजन के बोल, ‘विराट ताबड़तोड़ रन बनाते हैं और गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हैं’ इस तरह है. वीडियो को देख फैन्स के अंदर विराट की दीवानगी साफतौर पर देखी जा सकती है. Also Read – Cobra Aur Billi Ki Ladai: कोबरा और बिल्ली में हुई इतनी खतरनाक लड़ाई, जिसने देखा दिमाग ही चकरा गया | देखें ये Video
कोहली के भजन का वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
बता दें कि विराट कोहली हाल ही में बीते एशिया कप में प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने अफगानिस्तान के साथ मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की. इससे पहले उनकी बैटिंग को लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन अब फॉर्म में वापसी के बाद हर जगह विराट के ही चर्चे हैं. इस वीडियो को thematurebro नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.