इंग्लैंड दौरे के बाद से चोट के कारण करीब डेढ़ महीने क्रिकेट से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने मैदान पर अपने उसी अंदाज में वापसी की है, जिसके लिए वह जाने जाते रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20I मैच में बुमराह को पूरे 4 ओवर तो फेंकने का मौका नहीं मिला क्योंकि गीले मैदान के कारण यह मैच 8-8 ओवरों का ही खेला गया था. लेकिन बुमराह ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को बोल्ड कर अपनी वही धार दिखा दी, जिसकी टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी को आस थी.Also Read – उमरान मलिक, मुकेश चौधरी को बैक-डोर से मिली एंट्री, WC टीम के साथ जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में आमने-सामने थे. इससे पहले मोहाली में खेले गए मैच में बुमराह को मौका नहीं मिला था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आज कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें आजमाया तो उन्होंने निराश नहीं किया. Also Read – 'भारतीय टीम को बुमराह के बिना खेलने की है आदत, रोहित के पास अपना गेम-प्लान'
बुमराह को कप्तान रोहित ने अंतिम 4 ओवरों में से 2 ओवर फेंकने के लिए इस्तेमाल किया. यह 8 ओवर की पारी का 5वां ओवर था, जब उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे कंगारू कप्तान आरोन फिंच को बोल्ड कर दिया. Also Read – T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के बिना भारतीय पेस अटैक कमजोर: शेन वॉटसन
B. O. O. M! ⚡️ ⚡️@Jaspritbumrah93 strikes to dismiss Aaron Finch with a cracker of a yorker. 👍 👍#TeamIndia are chipping away here in Nagpur! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/LyNJTtkxVv
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvAUS match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/omG6LcrkX8
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
यह ओवर की आखिरी गेंद थी और उन्होंने इस ओवर में इससे पहले फिंच को 2 धीमी गति की गेंदें फेंकी थी. इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद को उन्होंने सटीक यॉर्कर फेंकी, जिसमें गति भी भरपूर थी.
फिंच ने इस गेंद को भांप तो लिया था लेकिन वह गति से चकमा खा गए और गेंद सीधे उनके लेग स्टंप की जड़ में जाकर लगी, जो तुरंत ही उखड़ गया. फिंच भी इस गेंद पर आउट होकर निराशा के साथ पवेलियन जरूर लौट रहे थे लेकिन वह खुद को इस गेंद की तारीफ करने से नहीं रोक पाए. उन्होंने बुमराह की इस गेंद पर बल्ले से ताली पीटकर तारीफ की.
भारत ने यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा, जो सीरीज का निर्णायक मैच भी होगा.