West Bengal Teacher Eligibility Test: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सोमवार को कहा कि राज्य में स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो महीने बाद दिसंबर में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने की दूसरे सप्ताह को किया जाएगा. टीईटी परीक्षा लिखित माध्यम से होगी. बसु ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद तुरंत ही शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार को हाईकोर्ट ने प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता को लेकर फटकार लगाई थी. साल 2014 और 2016 की टीईटी परीक्षा में सफल 200 उम्मीदवारों को अबतक नौकरी नहीं मिल सकी है. नौकरी की इसी मांग को लेकर उम्मीदवार शहर के एस्प्लेनेड इलाके में गांधी प्रतिमा के सामने पिछले 520 दिनों से अधिक समय से धरना दे रहे हैं.
विसंगतियां होंगी दूर
बसु और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अगस्त महीने में टीईटी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और वादा किया था कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में विसंगतियों को दूर कनरे के लिए जो भी आवश्यक कदम उठाना होगा, राज्य सरकार करेगी. बसु ने इस बाबत कहा कि हम मेरे और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच अक्तूबर के तीसरे सप्ताह से पहेल होने वाली बैठक के बाद परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.