Web Series Based On Real Life: सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर बड़े घोटालों और राजनीतिक घटनाओं तक बॉलीवुड में इन विषयों से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित कई फिल्में बनीं और उन्हें पसंद भी किया गया. वहीं अब ओटीटी प्लेटफार्म्स पर भी ऐसे सीरीज मौजूद हैं, जो सच्ची घटनाओं को दिखाते हैं. ड्रामा और कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर शानदार शोज की कमी नहीं है. ओटीटी प्लेटफॉर्म के इसी फायदे को देखते हुए बहुत सी ऐसी वेब सीरीज़ में देश में रिलीज की गई है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इन ऑनलाईन सीरीज़ का बड़ा बेनिफिट ये भी है इनमें कुख्यात और मशहूर किस्से व कांड के अनछुए पहलू जनता को दिखाए जा सकते हैं. आज हम ऐसी ही रियल स्टोरी पर बेस्ड वेब सीरीज़ की लिस्ट लेकर आए हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधरित है.Also Read – बिंदास दिशा पाटनी का बोल्ड अंदाज देखकर क्लीन बोल्ड हुए लोग, Killer एक्सप्रेशन देखकर बहक रहे हैं
1. मुंबई डायरी 26-11 Also Read – Video: सिंगर जावेद अली की आवाज में रिलीज हुआ फिल्म 'बाल नरेन' का गाना 'बेधड़क', इस दिन देख सकेंगे फिल्म
यह कहानी 2008 में घटे मुंबई अटैक पर आधारित है.इस सीरीज़ में उस दौरान बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा झेली गई मुश्किलों को दिखाया गया है और कैसे एक जर्नलिस्ट उद दिन की हर घटना को रिपोर्ट करती है. वेब सीरीज़ में मोहित रैना और कोंकोना सेन शर्मा अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं. सीरीज़ को आप अमेज़न प्राइम विडियो पर देख सकते हैं. Also Read – एक भरोसेमंद किरदार निभाने पर बोलीं फरीदा, किन्नू मां के बारे में जितना जानो उतना कम होगा
2. स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी
स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी एक इंडियन स्टॉकब्राकर की कहानी है। इस Web series ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही रातोंरात सफलता हासिल कर थी. 90 के दौर में भारतीय शेयर बाजार में उभरे नाम हर्षद मेहता की वास्तविक स्टोरी पर यह सीरीज़ बनाई गई है जिसमें एक लोवर मीडिया क्लॉस के गुजराती लड़के का अरबपति बनने तक का सफर और इस सफर में सरकार को चूना लगाने का तरीक बेहद ही दिलचस्प तरीके से दिखाया गया है.
3. जामताड़ा
सच्ची घटना पर आधारित यह एक फिशिंग रैकेट की कहानी है जो झारखंड के जामतारा ज़िले से फिशिंग रैकेट चलाते हैं. साल 2014 से 2018 तक जामताड़ा सच में ही फिशिंग हब बन गया था और इस वेब सीरीज में यही दिखाया गया है कि किस तरह से लोगों को कॉल कर उनकी बैकिंग डिटेल्स हासिल की जाती है और अकाउंट से पैसे निकाले जाते है. साइबर क्राइम की सच्ची वारदातें इस सीरीज़ में देखने को मिलेगी.
4. दिल्ली क्राइम
दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप को कौन ही भारतीय भूला सकता है. इस नृशंस कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. एक तरह जहां पूरे राष्ट्र में रोष की लहर थी, वहीं निर्भया को इंसाफ दिलवाने के लिए देशवासी भी एकजुट हो गए थे. दिल्ली क्राइम वेब सीरीज़ उसी गैंगरेप कांड पर बनी है। निर्भया के साथ हुई भयावहता और फिर उसके इंसाफ तक के सफर को दिखाती यह सीरीज़ अंदर तक झकझोर कर रख देती है. इस वेबसीरीज़ में शेफाली शाह ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है जिनके साथ आदिल हुसैन, राजेश तैलंग और रसिका दुग्गल भी नज़र आते हैं.
5. इंडियन प्रिडेटर
20 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर इंडियन प्रिडेटर- द बुचर ऑफ देहली आ रही है. इस डॉक्यू सीरीज की कहानी एक सनकी कातिल और उसके द्वारा की गयी हत्याओं की जांच पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कातिल कत्ल के बाद लाश को दिल्ली की तिहाड़ जेल के सामने डाल दिया करता था. लाश के साथ एक चिट्ठी छोड़ जाता था, जिसमें पुलिस महकमे को गालियों के साथ उसे पकड़ने की चुनौती लिखी रहती थी.