अगर आपको वाइल्डलाइफ में दिलचस्पी है और आप उसे बेहद करीब से अनुभव करना चाहते हैं. तो ऐसे में आप भारत के इन नेशनल पार्क का दौरा कर सकते है. भारत में स्थित कुछ बेहतरीन नेशनल पार्कों की यात्रा जरूर करनी चाहिए. यहां पर आपको कई वाइल्ड एनिमल्स को बेहद करीब से देखने और उनकी कुछ तस्वीरें क्लिक करने का मौका भी मिल सकता है.
JIM CORBETT NATIONAL PARK, UTTRAKHAND
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (वन्यजीव सफारी) भी सबसे रोमांचक सफारी में से एक है.
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में बाघों का घर है.Also Read – सीजन की पहली बर्फबारी से पहले जरूर जाएं इस जगह, स्वर्ग से भी खूबसूरत है यह जगह | Watch Video
RANTHANBORE NATIONAL PARK, RAJASTHAN Also Read – इस अक्टूबर जरूर बनाइये नैनीताल का प्लान, लिस्ट बनाकर यहां घूमिये ये जगहें
यह पार्क अपने टाइगर ट्रेल्स और बर्ड वॉचिंग टूर के लिए सबसे प्रसिद्ध है.
यह पार्क अक्टूबर से जून तक खुला रहता है. Also Read – अक्टूबर में घूमिये भारत में स्थित ये 2 'मिनी स्विट्जरलैंड', यहां की खूबसूरती के विदेशी सैलानी भी हैं मुरीद
KAJIRANGA NATIONAL PARK, ASSAM
इस पार्क में एक सींग वाले राइनो की सबसे बड़ी आबादी रहती है.
यह नेशनल पार्क लगभग 6 महीनों के लिए 30 अप्रैल से 1 नवंबर तक खुलता है.
PERIYAR NATIONAL PARK, KERELA
इस नेशनल पार्क में आपको हाथी, बाघ, तेंदुए, हिरण, सांप और रेप्टाइल्स की कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी
यह पार्क केरल के इलायची हिल्स की पहाड़ी इलाकों में है.
GIR NATIONAL PARK, GUJARAT
यह पार्क एशियाई शेरों के लिए जाना जाता है.
यहां पर शेर सफारी के अलावा गिर में कई झीलों के बीच नौका विहार भी किया जा सकता है.
Written by: Keshav Mishra