भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मैच में मिली जीत के बाद कहा कि अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में निर्णायक टी20 में देखेगी.Also Read – IND vs SA: शानदार माहौल के लिए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा- थैंक यू गुवाहटी
भारत ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की. सीरीज का फैसला अब हैदराबाद में आखिरी टी20 मैच में होगा. Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20I में बदल जाएगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, ये है वजह
कोहली ने दूसरे मैच में छह गेंदों में 11 रन बनाये और वह टीम की जीत के बाद काफी प्रसन्न नजर आये. विराट ने भारतीय टीम की तस्वीर घरेलू माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू एप पर पोस्ट करते हुए कहा, “सीरीज अब बराबर. अब आपको हैदराबाद में देखेंगे.” Also Read – IND vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे विराट कोहली, मुंबई में किए गए स्पॉट
ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में 90/5 का स्कोर बनाया जबकि भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन की शानदार पारी से 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए.