Kuno National Park Madhya Pradesh: इस विश्व पर्यटन दिवस आप कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान घूम सकते हैं. यह वही नेशनल पार्क है जहां नामीबिया से लाये गये 8 चीतों को रखा गया है. जिनमें 5 मादा चीते और 3 नर चीते हैं. यह राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के चंबल इलाके में स्थित है. यह जगह वन्यजीव प्रेमियों के सैर के लिए सबसे उपयुक्त है. यहां आप जंगल का अनुभव लेने के साथ ही विभिन्न तरह के जंगली जानवरों को देख सकते हैं. जिनमें अब चीता भी शामिल हो गया है.Also Read – Bandhavgarh Madhya Pradesh: 85 साल बाद कई गुफाओं और मंदिरों की हुई खोज, 9वीं शताब्दी से है संबंध
इस राष्ट्रीय पार्क में आप विशाल घास के मैदानों में दर्जनों वन्य जीव देख सकते हैं. अब राष्ट्रीय उद्यान बन चुका यह क्षेत्र लगभग 350 वर्ग किलोमीटर के अभयारण्य के रूप में शुरू हुआ था. यहां कुनो नदी बहती है. जो न केवल क्षेत्र में लगातार पानी की आपूर्ति बनाए रखने में मदद करती है बल्कि जंगल को अंदर से सींचने में भी मददगार है. इसी वजह से इस संरक्षित क्षेत्र का नाम कुनो पड़ा है. पार्क बड़े कुनो वन्यजीव प्रभाग के भीतर स्थित है जिसका कुल क्षेत्रफल 1235 वर्ग किमी है. Also Read – मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव: बीजेपी के 417 पार्षद जीते, कांग्रेस को मिली 250 सीटें
Also Read – इस राज्य में शिक्षकों की बंपर भर्ती, भरे जाएंगे सालों से खाली पड़े शिक्षा विभाग के रिक्त पद
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित यह राष्ट्रीय उद्यान लगभग 900 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. 1981 में इस वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए 344.68 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र निश्चित किया गया था. बाद में इस क्षेत्र में वृद्धि की गयी. इस वन्यजीव अभ्यारण में भारतीय भेड़िया, बन्दर, भारतीय तेंदुआ तथा नीलगाय जैसे जानवर पाए जाते हैं. यहां का निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर हवाई अड्डा है जो मुरैना से लगभग 30 किलोमीटर, भिंड से लगभग 80 किलोमीटर और श्योपुर जिले से लगभग 210 किलोमीटर दूर स्थित है. रेलवे स्टेशन श्योपुर है. सभी जिले बस द्वारा अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं. पर्यटक स्वयं या किराए के वाहन के जरिए यहां पहुंच सकते हैं.