15.9 C
New York
Friday, September 22, 2023

सांप पर बना जानी दुश्मन, 16 दिन में युवक को 8वीं बार काटा; आधी रात को बना रहा निशाना

UP News: आपने फिल्म नागिन और नगीना को देखा ही होगा. इसके अलावा सांपों से संबंधित कई कहानियां भी सुनीं होगी. सांप जब बदला लेने पर उतारू हो जाता है तो वह तमाम बंदिशों के बावजूद भी अपने दुश्मन को डंसे बिना नहीं रहता . कुछ ऐसा ही असल जिंदगी में आगरा में हो रहा है . सांप कोई एक दो बार नहीं, बल्कि आठ बार युवक को काट चुका है . पिछले 16-17 दिनों में सांप ने युवक को आठ बार डंस कर दहशत फैला दी है. मामला आगरा के दक्षिणी बाईपास स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के मनकेड़ा गांव का है. गांव के रहने वाले 20 साल के युवक रजत चाहर के पीछे एक सांप जानी दुश्मन की तरह से पड़ गया है. रजत स्नातक का छात्र है.Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

रजत को सोमवार की रात को सांप ने एक बार फिर से निशाना बनाया . रजत अपने कमरे में सो रहा था. रात करीब दो बजे रजत की चीखने की आवाज सुन कर परिवार के लोग हड़बड़ा कर जाग गए . जब रजत के कमरे में पहुंचे तो देखा रजत के पैर से खून निकल रहा है और रजत बुरी तरह से छटपटा रहा है. पूछने पर बताया कि सांप ने रजत को एक बार फिर से शिकार बनाते हुए उसके उल्टे पैर में डस लिया है . सांप के डंसे जाने के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई. प्राथमिक उपचार के बाद रजत की हालत में सुधार हुआ . Also Read – सीतापुर में ट्रैक्टर-टैंकर के बीच जोरदार टक्कर, 4 लोग जिंदा जले; दो वाहनों में लगी आग

बता दें कि रजत को 6 सितंबर को पहली बार सांप ने रजत को काटा था. तब से हर 2-3 दिन में सांप रजत को निशाना बना रहा है. कुछ मिलाकर 16-17 दिनों के अंदर वह 8 बार रजत को डस चुका है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी सांप कहां से आता है और कहां चला जाता है किसी को पता भी नहीं चलता. फिलहाल रजत और सांप द्वारा उसे डंसे जाने की ये घटना लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक सांप के दंश से मुक्ति दिलाने के लिए ही तंत्र मंत्र का सहारा लिया जा रहा है . Also Read – मौत के मुंह से छीन लाई पति की सांसे, चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक तो ऐसे बचाई जिंदगी

(इनपुट- मनीष गुप्ता)

Related Articles

Stay Connected

1,520FansLike
4,561FollowersFollow
0FollowersFollow

Latest Articles