UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक युवक ऊंचे टावर पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि उसकी कुछ मांगे थी जिसको लेकर उसको यह कदम उठाना पड़ा. सूचना मिलने पर प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और किसी तरह उसे नीचे उतारा गया. वह करीब 6 घंटे तक टॉवर पर चढ़ा रहा और हंगामा करता रहा. मिली जानकारी के अनुसार, युवक को टावर से उतारने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवक बार-बार अपनी मांग दोहराता रहा और कहता रहा कि जब तक उसकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक वह नीचे नहीं उतरेगा.Also Read – मुख्तार अंसारी एंबुलेंस केस: डॉ अलका राय के अस्पताल समेत 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और प्रशासन ने युवक को काफी समझाया और उसकी मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया तो वह नीचे उतरा. युवक के हंगामे को देखकर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. Also Read – सीतापुर में ट्रैक्टर-टैंकर के बीच जोरदार टक्कर, 4 लोग जिंदा जले; दो वाहनों में लगी आग
Lakhimpur Kheri, UP | Youth climbs tower over his demands, comes down after 6 hours of convincing (22.09) pic.twitter.com/72BakXIxEm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
फिलहाल युुवक की क्या मांगे थी इसकी जानकारी प्रशासन ने नहीं दी है. फिलहाल युवक जब टावर से उतरा तो लोगों ने राहत की सांस ली. Also Read – मौत के मुंह से छीन लाई पति की सांसे, चलती ट्रेन में आया हार्ट अटैक तो ऐसे बचाई जिंदगी